Nalanda Crime: होली की खुशियां मातम में बदली, खलिहान में बैठे अधेड़ की गोली मारकर हत्या, इलाके में मातम

Nalanda Crime:Nalanda Crime: नालंदा में होली के एक दिन पहले एक दुखद घटना घटी। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी।

Holi 2025
होली की खुशियां मातम में बदली- फोटो : Reporter

Nalanda Crime: नालंदा में होली के एक दिन पहले एक दुखद घटना घटी। एकंगरसराय थाना क्षेत्र के खरजम्मा गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी।

दयानंद प्रसाद नामक अधेड़ अपने घर के आगे खलिहान में खाना खा रहे थे, तभी पड़ोसी देवशरण प्रसाद और उसके चार साथियों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से दयानंद प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उनका देवशरण प्रसाद से पुराना विवाद था, जिसके चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया। घटना के समय पूरा परिवार होली की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन इस घटना ने सभी को सदमे में डाल दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस गश्त कर रही है।

प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।

रिपोर्ट- राज पाण्डेय