Bihar News: बिहार में पुलिस टीम पर हमले के मामले थामने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस पर हमलों की खबर सामने आ रही है। ताजा मामला नवादा का है। जहां जिले के तुलसी बीघा गांव में पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। इस हमले में दो एसआई घायल हो गए, जबकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस टीम पर हमला
घटना शनिवार रात की है। जब एक महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम के सामने ही महिला के पति ने उसे चरित्रहीन कहना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने इसका विरोध किया, तो गांव के लोगों ने अचानक हमला कर दिया और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
दो सब इंस्पेक्टर घायल
हमले में दो सब-इंस्पेक्टर घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।