Nawada Crime: नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के चरण चातर गाँव में शुक्रवार रात एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक कमलेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
नारदीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर फॉरेंसिक टीम की मदद से जाँच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, कमलेश को एक युवक ने पैसे देने के बहाने बुलाया और फिर गोली मार दी। गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।
घायल कमलेश कुमार के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे का एक युवक पर 14,000 रुपये बकाया था। कमलेश कई दिनों से पैसे माँग रहा था। शुक्रवार रात उस युवक ने उसे पैसे देने के लिए बुलाया और गोली मार दी। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जाँच कर रही है, जैसे कि क्या गोली मारने का कारण केवल पैसे का विवाद था या कोई और बात थी। परिजनों ने बताया कि कमलेश होली के रंग खेलने के बाद घर आया था, तभी उसे फोन आया और वह बाहर गया।
थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने परिजनों से बात करके घटना की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस गोली मारने की घटना की जाँच कर रही है और फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट- अमन कुमार