पटना पुलिस को सरेआम चुनौती! घातक हथियार लहराते युवकों का वीडियों हुआ वायरल दिया सन्देश...छेड़ो मत

पटना पुलिस को सरेआम चुनौती! घातक हथियार लहराते युवकों का वीड
घातक हथियार लहराते युवकों का वीडियों हुआ वायरल दिया सन्देश...छेड़ो मत - फोटो : NEWS4NATION

N4N डेस्क: पटना में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पटना में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ संदिग्ध लड़के अपने हाथों में सरेआम पिस्तौल और बंदूक लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियों कुछ लड़के दिखाई दे रहे है जो हाथों में हथियर लेकर लहरा रहे है।

https://x.com/news4nations/status/1912102671214846325

यह वायरल वीडियो पटना के धनरूआ थाने के दुभारा गांव की हैं। हालांकि, ' न्यूज़ 4 नेशन' वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हथियार बंद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चर्चा है कि वायरल वीडियो में जो लड़के दिखाई दे रहे हैं। दुभारा गांव निवासी रविशंकर कुमार उर्फ चोरबा, कादिरगंज थाने के पंडितगंज गांव निवास राकेश कुमार, 55 पर निवासी बबलू और धनरूआ निवासी दीपक है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पटना के कादिरगंज और धनरूआ पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और दोषियों पर क्या सख्त कदम उठाए जाते हैं।

Nsmch