Train Hijacking : बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) नामक एक उग्रवादी समूह ने मंगलवार को पाकिस्तान रेलवे द्वारा संचालित यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने और बलूचिस्तान में सभी 100 यात्रियों को बंधक बनाने की जिम्मेदारी ली।
उग्रवादी समूह ने एक बयान जारी कर दावा किया कि उन्होंने ट्रेन पर नियंत्रण कर लिया है और कहा कि छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया है।
यह घटना तब हुई जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी।