LATEST NEWS

Mini gun factory busted: सरकार की नाक के नीचे चल रही थी हथियार बनाने की फैक्ट्री, भंडाफोड़ के बाद मचा हड़कंप, दो गिरफ्तार

Mini gun factory busted: राजधानी पटना में हथियार की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। साथ हीं...

Mini gun factory busted:
हथियार बनाने की फैक्ट्री- फोटो : Reporter

Mini gun factory busted: धनरुआ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना के सिंगरामपुर गांव में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और अवैध देसी कट्टा बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने हथियार बनाने वाले दो पेशेवर तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है।

 इनमें स्थानीय गांव निवासी विजेंद्र यादव का पुत्र राजू कुमार व नालंदा के चिकसौरा बाजार निवासी स्व. बुंदेला विश्वकर्मा के पुत्र शशि कुमार शामिल है ! शशि कुमार पर चिकसौरा थाना में ही आर्म्स एक्ट के कई मामले पूर्व से दर्ज हैं ! पुलिस ने छापेमारी के दौरान 18 जिंदा कारतूस , 22 रेती , अर्धनिर्मित बैरल , देसी कट्टा , लोहे के कई छोटे छोटे टुकड़े सहित कई उपकरण बरामद किया है । पुलिस को  कई महीनों से अवैध देसी कट्टा बनाने की फैक्ट्री चलने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और सोमवार को छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों की निशानदेही पर इस धंधे से जुड़े अन्य अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।छापेमारी दल में धनरुआ थाना के अपर थानाध्यक्ष हेमंत झा, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र मिश्र, सिपाही मनोज कुमार, प्रेम चौधरी और चंद्रशेखर कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट- सुजीत कुमार

Editor's Picks