Big Breaking: बिहार स्पेशल टास्क फोर्स लगातार अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला रही है। इसी क्रम एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना-आरा मार्ग पर कोईलवर के समीप मिली बेहद सटीक जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने पटना समेत कई ज़िलों के वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शुमार कुख्यात और पुलिस की नजरों से लगातार ओझल रहने वाले अपराधी आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया को उस वक्त धर दबोचा जब वो वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। इसकी कई हत्याकांड समेत बस स्टैंड में रंगदारी के विभिन्न मामलों में पटना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। हालांकि पुलिस के द्वारा अभी तक इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की जा रही है।
विदित हो कि गिरफ्त में आए आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया को पटना पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी। वर्ष 2023 में राजधानी पटना बस स्टैंड में हुए ट्रांसपोर्टर कृपाशंकर सिंह हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप मुखिया और इसके साथियों पर है। मकतूल ट्रांसपोर्टर के परिजनों ने मुखिया समेत आधा दर्जन लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया था। तब से मुखिया फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद उम्मीद की जा रही है राजधानी के कई बड़े हत्याकांडों से पर्दा उठ सकता है।
कुलद्वीप भारद्वाज की रिपोर्ट