Patna Murder: सुबह-सुबह खून-खराबा से पटना लहूलुहान! बेखौफ अपराधियों का तांडव,युवक को धारदार हथियार से मार डाला

Patna Murder: राजधानी पटना एक बार फिर जुर्म की जद में है। यहाँ बेख़ौफ मुजरिमों ने सुबह-सुबह एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Patna Murder
सुबह-सुबह खून-खराबा से पटना लहूलुहान! - फोटो : social Media

Patna Murder: राजधानी पटना एक बार फिर जुर्म की जद में है। यहाँ बेख़ौफ मुजरिमों ने सुबह-सुबह एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पटना से सटे दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकांध में, घर के क़रीब ही, अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर 20 वर्षीय शिवम उर्फ बंटी की बेरहमी से क़त्ल कर दिया।

 मृतक की पहचान स्थानीय निवासी राकेश सिंह के बेटे के तौर पर हुई है। इस वारदात के बाद से पुलिस की कारगुज़ारी पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।

हाल के दिनों में पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। दानापुर इलाक़े में यह ताज़ा क़त्ल की वारदात पुलिस को खुल्लम-खुल्ला चुनौती देती नज़र आ रही है। 20 साल के बंटी की इतनी बेदर्दी से हत्या क्यों की गई, इसका सबब अभी तक वाज़ेह नहीं हो पाया है। लेकिन इस ख़ौफ़नाक हत्याकांड ने पूरे इलाक़े में सनसनी फैला दी है। लोग अपने-अपने तरीक़े से क़यास लगा रहे हैं कि आख़िर इस नौजवान की जान का दुश्मन कौन था।

इस वारदात के बाद से कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। पटना जैसे बड़े शहर में, जहाँ पुलिस की भारी मौजूदगी होनी चाहिए, मुजरिम बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। यह घटना बताती है कि अपराधियों को अब खाकी का ख़ौफ़ नहीं रहा। पुलिस का काम सिर्फ़ वारदात के बाद छानबीन करना नहीं, बल्कि ऐसी घटनाओं को होने से रोकना भी है।

पुलिस महकमा इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहा है। आला-अधिकारी मौक़े पर पहुँच चुके हैं और मुजरिमों की तलाश में दबिश दी जा रही है। देखना ये होगा कि पुलिस कब तक इन गुनहगारों तक पहुँच पाती है और इस नौजवान के क़त्ल का राज फ़ाश कर पाती है। फ़िलहाल, बंटी के परिवार में मातम पसरा है और पूरे इलाक़े में ग़ुस्सा और ख़ौफ़ दोनों बरक़रार हैं।