Patna Crime: पटना में डेढ़ बीघा जमीन के लिए खूनी खेल, भतीजे की गोलियों से ढ़ेर हुए चाचा ढेर, इलाके में दहशत

Patna Crime: पटना में जमीन की लालच, खून में सना फसाद और एकतरफा वहशत का ऐसा मंज़र सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया।

Patna Crime: पटना में  डेढ़ बीघा जमीन के लिए खूनी खेल, भतीजे
पटना में डेढ़ बीघा जमीन के लिए खूनी खेल- फोटो : social Media

Patna Crime:जमीन की लालच, खून में सना फसाद और एकतरफा वहशत का ऐसा मंज़र सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। महज़ डेढ़ बीघा पुस्तैनी जमीन की खातिर भतीजे ने अपने दिव्यांग और मानसिक रूप से अस्वस्थ चाचा अनिल शर्मा (55) को गोलियों से छलनी कर डाला। छाती और पेट में तीन गोलियां लगते ही अनिल शर्मा की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में खौफ, अफरातफरी और मातम फैल गया।पटना के  दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदसारा गांव  की घटना है।

अनिल शर्मा अविवाहित थे और उनकी कोई संतान नहीं थी। ऐसे में परिवार की जमीन का बड़ा हिस्सा उनके नाम था और इसी हिस्से पर भतीजे प्रियदर्शन शर्मा की निगाहें टिकी थीं। घर के भीतर का यह जमीन-झगड़ा लंबे समय से सुलग रहा था। गुरुवार की सुबह दोनों के बीच कहासुनी हुई, और दोपहर होते-होते प्रियदर्शन ने इस विवाद को खूनी मोड़ दे दिया।

करीब 12 बजे, अनिल शर्मा अपने घर के पास बैठे थे। तभी प्रियदर्शन अचानक वहां पहुंचा और नज़दीक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज़ से गांव दहल उठा। लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो अनिल शर्मा खून से लथपथ पड़े थे, जबकि प्रियदर्शन हथियार लेकर भाग चुका था।

सूचना मिलते ही दुल्हिन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत नाकेबंदी करवाई और महज़ एक घंटे के भीतर इलाके से आरोपी प्रियदर्शन शर्मा को दबोच लिया। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक अनिल शर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और निसंतान होने के कारण प्रियदर्शन लगातार उनके हिस्से की जमीन पर दावा ठोकता रहता था। कई बार झगड़ा हुआ, कई बार पंचायत बैठी, लेकिन लालच की आग शांत नहीं हुई और अंत में वही आग खून-खराबे में बदल गई।