Patna Crime: पटना के दुल्ली घाट में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Patna Crime: पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित दुल्ली घाट में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को चार गोलियां मारकर हत्या कर दी।

Patna Crime: पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित दुल्ली घाट में रविवार (18 मई) की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दीं। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोग और परिजन उसे तत्काल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से पुलिस ने चार गोली के खोखे बरामद किए हैं। हत्या की खबर मिलते ही खाजेकला थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।इधर, युवक की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मामले पर खाजेकला थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि युवक को गोली मार दी गई थी। इसके बाद इलाज के क्रम में युवक की मौत हो गई। हमलोग ने मामले पर संज्ञान ले लिया है।
पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट