LATEST NEWS

Patna Crime:पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता वर्षों से फरार कुख्यात लोकल मेड कार्बाइन और कट्टा संग गिरफ्तार

Patna News: पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी और हथियार तस्कर कृष्णा राय को हथियारों संग धर दबोचा. लेकिन जब इसके आपराधिक इतिहास खंगाला गे तो पुलिसवाले भी सन्न रह गए.

Patna Crime:पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता वर्षों से फरार कुख्यात लोकल मेड कार्बाइन और कट्टा संग गिरफ्तार
वर्षों से फरार कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार- फोटो : Reporter

N4N डेस्क: पटना पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रही है. इसी क्रम राजधानी से सटे फुलवारी शरीफ थान पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी और हथियार तस्कर कृष्णा राय को हथियारों संग धर दबोचा. लेकिन जब उसकी आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पुलिसवाले भी सन्न रह गए. दरअसल यह वही कृष्णा राय है, जो 1981 में हत्याकाण्ड को अंजाम देकर में फरार हो गया था  और तब सेही पुलिस के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ था. 


दो लोकल मेड कार्बाइन और देसी कट्टा बरामद

पुलिस द्वारा जब इसे गिरफ्तार किया गया तो इसके कब्जे से पुलिस ने दो अत्याधुनिक लोकल मेड कार्बाइन और एक देसी कट्टा बरामद किया.ये वही हथियार हैं, जो आमतौर पर नक्सली और गैंगस्टर इस्तेमाल करते हैं. पुलिस को शक है कि कृष्णा राय किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था। दरअसल,फुलवारी शरीफ पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बड़ा हथियार डीलर इलाके में आने वाला है। पुलिस ने जाल बिछाया और इसको  पुलिस ने धर दबोचा, तो उसने पहचान छिपाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया, हकीकत सामने आ गई. पुलिसवाले भी दंग रह गए.


कौन है कृष्णा राय?

पटना जिले के नौबतपुर निवासी कृष्णा राय दशरथ राय का बेटा है, और उसका आपराधिक इतिहास चार दशकों से चल रहा है। 1981 में हत्या के मामले में फरार होने के बाद से यह अलग-अलग शहरों में छिपता रहा। पुलिस को शक है कि उसके नक्सलियों से भी गहरे संबंध हो सकते हैं।


थाना से लेकर आला अधिकारियों तक हलचल

फुलवारी शरीफ थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी आर.एस. शरथ ने कहा कि अपराधी का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और जल्द ही बड़े खुलासे हो सकते हैं. गिरफ्तार कृष्णा राय से पुलिस पूछताछ में जुटी है ताकि बरामद हथियार कहां से आए और कहां भेजे जा रहे थे? क्या यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा है? क्या इसके तार पटना से लेकर झारखंड तक फैले किसी नक्सली नेटवर्क से जुड़े हैं? जैसे तमाम सवालों का जवाब तल्श्ने में जुटी है. 




Editor's Picks