LATEST NEWS

Patna Crime News:पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से अस्पताल पहुचे अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा

Patna Crime News:पटना पुलिस ने हत्या के इरादे से अस्पताल पहुचे अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा
हथियार और जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार - फोटो : Reporter

N4N डेस्क: राजधानी के एक निजी अस्पताल में गोलीबारी के घायल शख्स की हत्या करने की नियत से पहुचे दो  अपराधियों में से एक को पटना पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है. गिरफ्तार शख्स  की पहचान लक्ष्मण कुमार के तौर पर की गई है.पुलिस ने पकडे गए युवक के कब्जे से एक देसी पिस्टल 5 जिंदा कारतूस, 1मैगजीन ,1मोबाइल बरामद किया है.. इस गिरफ़्तारी के बाबत पटना सदर एएसपी अभिनव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की चित्रगुप्तनगर थानाप्रभारी आलोक कुमार को जानकारी मिली की थानाक्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम इलाजरत प्रेमराज नामक युवक की हत्या के लिए हरबे हथियार संग दो संदिग्ध युवक पहुचे है. मिली सुचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार दल बल के साथ उक्त नर्सिंग होम पहुचे और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से एक युवक को धर दबोचा. वही पुलिस के पहुचने पर भीड़ का फायदा उठाकर दूसरा युवक मौके से फरार हो गया. 

गोलीबारी में जख्मी की हत्या करने पहुचे थे अस्पताल 

विदित हो की अस्पताल में हत्या की नियत से पहुचे अपराधियों के निशाने पर रहे प्रेमराज को विगत दिनों पटनासिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र में वर्चस्व की जंग में गोली मार दी गई थी. गिरफ्तार लक्ष्मण ने पुलिस के द्वारा पूछताछ में बतया की गोली लगने से जख्मी प्रेम की हत्या के लिए अपराधकर्मी शिवू कुमार ने उसे और अमित कुमार नमक शख्स को कहा था. अमित मौके से फरार हो गया. फिलहाल इस मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. 



पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks