LATEST NEWS

Jharkhand News : झारखंड में फर्जी कर्नल समेत पांच लोग गिरफ्तार, सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

Jharkhand News : झारखंड पुलिस ने बोकारो के चास से फर्जी कर्नल मनीष कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ठगने का आरोप है।..पढिए आगे

Jharkhand News :  झारखंड में फर्जी कर्नल समेत पांच लोग गिरफ्तार, सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

RANCHI : झारखंड के बोकारो से पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने फर्जी कर्नल मनीष कुमार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची स्थित मिलिट्री इंटेलिजेंस और झारखंड पुलिस की टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम के द्वारा मनीष कुमार के घर से कार, फर्जी आइडी कार्ड, स्टाम्प और अन्य सामान भी बरामद किया गया है। आरोपी मनीष कुमार पिछले चार वर्षों से युवकों को सेना में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था। मनीष की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद रांची से दीपराज को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि दीपराज हीं युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी कर्नल मनीष कुमार से मिलवाता था और पैसे लेकर मनीष को देता था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि झारखंड पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम जल्द ही पूरे मामले पर खुलासा किया जाएगा। अभी तक 60 से अधिक युवकों के साथ ठगी का मामला सामने आ चुका है। युवकों को अपने झासे में लाने के लिए मनीष कुमार हमेशा सेना की वर्दी में रहता था। ताकि युवकों को भरोसा दिलाया जा सके कि उसके साथ किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा नहीं किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks