Patna Crime: पटना का मजनूं निकला दरिंदा ,पॉलिटेक्निक छात्रा का अपहरण, हफ्तेभर तक बंधक बनाकर करता रहा ज्यादती, बेऊर पुलिस ने हथियार संग दबोचा

Patna Crime: पटना के अपराध जगत में एक बार फिर सनसनी मच गई जब बेऊर थाना पुलिस ने सात दिन से लापता पॉलिटेक्निक छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।

Patna Crime: पटना का मजनूं निकला दरिंदा ,पॉलिटेक्निक छात्रा
पटना का मजनूं निकला दरिंदा- फोटो : Meta

Patna Crime: पटना के अपराध जगत में एक बार फिर सनसनी मच गई जब बेऊर थाना पुलिस ने सात दिन से लापता पॉलिटेक्निक छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। यह मामला किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं—एकतरफा इश्क में पागल युवक ने छात्रा का अपहरण कर उसे अपने जुनून की कैद में झोंक दिया। पुलिस ने आरोपी मुकुंद कुमार उर्फ मुकेश कुमार, निवासी विशुनपुर पकड़ी (बेऊर), को हथियार समेत गर्दनीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, 4 अक्टूबर की शाम 15 वर्षीय छात्रा घर से कुछ सामान लेने निकली थी। तभी आरोपी मुकेश अपनी कार से आया और उसे जबरन अंदर खींच लिया। इसके बाद वह पीड़िता को हाजीपुर और अन्य जगहों पर घुमाता-छिपाता रहा। पुलिस के अनुसार, उस दौरान छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। दरिंदगी की हद तब पार हुई जब आरोपी ने छात्रा के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बना डाले।

मुकेश का जुनून खौफ में तब्दील हो चुका था। वह पीड़िता के परिवार को धमकी भरे मैसेज भेज रहा था  “जैसा कहा जाए वैसा करो, नहीं तो लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर उड़ा दूंगा।” बेबस मां ने आखिरकार बेऊर थाना में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी।

शनिवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने बी.डी. कॉलेज, गर्दनीबाग के पास घेराबंदी की और मुकेश को उसकी सफेद कार समेत धर दबोचा। कार की पिछली सीट पर डरी-सहमी छात्रा भी मिली, जिसे पुलिस ने राहत के साथ छुड़ाया। तलाशी के दौरान कार से एक देसी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

छानबीन में पुलिस को आरोपी के मोबाइल में छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो क्लिप भी मिले। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुकेश पहले भी शराब तस्करी के केस में जेल जा चुका है। उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुलिस ने हथियार अधिनियम और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।

पटना पश्चिमी सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उससे बरामद कार, हथियार और मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा, “यह मामला केवल एकतरफा प्यार का नहीं, बल्कि अपराध की वह घिनौनी मिसाल है जहां दीवानगी ने इंसानियत की हदें पार कर दीं।”