Bihar News:तेजप्रताप को होली के दिन बिना हैलमेट के स्कूटी चलाना महंगा पड़ा है। पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर पटना पुलिस ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान जारी करने के लिए आदेश दिए हैं, साथ ही अन्य मामलों में भी चालान जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 के अनुसार बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 500 से 1000 रुपये तक का चालान, वाहन को जब्त करने व ड्राइविंग लाइसेंस के सस्पेंशन के साथ तीन महीने तक की सजा का भी प्रावधान है।
बता दें बिहार की राजनीति में होली के दिन तेज प्रताप यादव ने हलचल मचा दी। अपने निवास पर होली के उत्सव के दौरान, उन्होंने एक पुलिसकर्मी को निलंबित करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "अगर तुम ठुमका नहीं लगाओगे, तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।" इसके बाद उन्होंने गाना गाया और पुलिसकर्मी दीपक ने ठुमका लगाया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जदयू और बीजेपी के नेता इस वीडियो को तेज प्रताप का ट्रेलर मानते हैं, यह दर्शाते हुए कि यदि राजद सत्ता में आती है, तो क्या परिणाम हो सकते हैं। होली के बाद, तेज प्रताप स्कूटी पर घूमने निकले, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
रिपोर्ट- अनिल कुमार