Patna Crime: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री का मोबाइल और बैग ले भागे चोर,पटना में मंदिर दर्शन को गईं थी,तभी घटी घटना
Patna Crime: मंत्री पूजा अर्चना के लिए मंदिर गई थीं। हाथ में प्रसाद की टोकरी लिए मंत्री मंदिर की ओर बढ़ रही थीं, तभी उनका पर्स और मोबाइल चोरी हो गया। ...

Patna Crime:अपराधियों और चोरों का मनोबल बिहार में सातवें आसमान पर है। चोर प्रतिदिन गंभीर कहीं न कहीं घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र का है जहां अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करने आई पूर्व डिप्टी सीएम और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी का मोबाइल फोन चोरी हो गया। घटना पटना के शीतला मंदिर में हुई, जहां वे रामनवमी के अवसर पर पूजा करने गई थीं। इस दौरान, भीड़भाड़ के बीच उनका मोबाइल और पर्स चोरी हो गया। मंत्री ने अपने साथियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर चोरी की तलाश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।
मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। इसके बावजूद, चोर ने आसानी से चोरी को अंजाम दिया। घटना के बाद, मंत्री रेणु देवी के निजी सहायक ने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।