N4Nडेस्क: सूबे में रफ्तार का कहर लगातार अनमोल जिंदगियों को निगल रहा है. इसी क्रम में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में रविवार सोमवार की दरमियानी रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लक्ष्मीपुर गांव के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना एनटीपीसी थाना क्षेत्र में हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क किनारे चल रहे तीन युवकों को कुचल दिया।
मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर गांव निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। घायल युवकों में 25 वर्षीय अजय कुमार और कृष्णा कुमार शामिल हैं। रविवार देर रात को दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने राजीव कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल अजय कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर किया गया, जबकि कृष्णा कुमार को परिजन निजी अस्पताल ले गए।
घटना के बाबत परिजनों के अनुसार, रविवार देर रात को हादसे के समय तीनों युवक सड़क किनारे चल रहे थे और किसी फॉर्म को जमा करने जा रहे थे। तभी पंडारक की ओर से आ रहा एक ट्रैक्टर अचानक बाईं ओर मुड़ा और तेज गति में होने के कारण युवकों को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सीधे एक दरगाह से टकरा गया, जिससे वहां मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद करने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में ट्रैक्टर और अन्य भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।