बिहार में नृशंस हत्या से दहशत में आवाम,सिर काट ले भागे खोपड़ी अपराधियों की खोज जारी

Bihar Crime: बिहार में बेख़ौफ़ अपराधियों का कोहराम लगातार जारी है शनिवार की देर रात अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से एक शख्स का गला काट कर हत्या कर डाली और फिर मृतक का सिर काटकर उसे साथ ले गए.

बिहार में नृशंस हत्या से दहशत में आवाम,सिर काट ले भागे खोपड़
सिर काट ले भागे खोपड़ी अपराधियों की खोज जारी- फोटो : Google

N4N डेस्क: बिहार में अपराध की बढ़टी घटनाओं के बीच सहरसा में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या के बाद उसका सिर काट लिया और फरार हो गए. अब पुलिस अपराधियों को पकड़ने में लगी है लेकिन इस ह्रदय विदारक घटना के बाद से इलाके में दह्शत तारी हो गया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह खौफनाक वारदात सूबे के सहरसा जिले में अंजाम दी गई है. दरअसल पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी वार्ड-12 निवासी 50 वर्षीय निर्मल साह की शनिवार की देर रात अपराधियों ने गोलमा फोरसाहा मार्ग पर तेज धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर डाली. फिर सिर काटकर उसे साथ ले गए. इस नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. इस हत्याकांड के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. 


मिली जानकारी अनुसार, निर्मल साह अपने ही पंचायत अंतर्गत कई गांवों, टोला और मुहल्लों में ठेले पर भूजा लेकर प्रतिदिन बेचने जाता था और देर शाम घर लौट जाता था. शनिवार को निर्मल साह ठेला लेकर भुजा बेचने गया था. देर शाम को लौटने के दौरान गोलमा फोरसाहा मार्ग पर स्थित चुनू साह के बालू गिट्टी डिपो से दक्षिण सुनसान सड़क किनारे ठेला पलटने की जानकारी परिजनों सहित ग्रामीणों को मिली. जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पर पहुंचे तो देखा की निर्मल साह की धारदार हथियार से गर्दन काट कर हत्या कर दी गई है.घटना स्थल पर केवल धर पड़ा था और सिर गायब था. घटनास्थल के समीप सुनसान सड़क के दोनों तरफ मकई की फसल लगी है.

Nsmch

 

खुरेजी की सूचना मिलने पर स्थानीए पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों द्वारा हत्या कर गायब कर दिए गए सिर की तलाश में जुटी है. पुलिस घटना की विभिन्न पहलुओं पर छानबीन करते अपराधी की पहचान में जुटी हुई है. पुलिस का मानना  है कि इस घटना के पीछे एक बड़ा षड्यंत्र हो सकता है और जल्द ही इस पर से पर्दा उठ जाएगा.