LATEST NEWS

Patna Firing Live Update: पटना में पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर,विग्रहपुर का कुख्यात समेत 4 को दबोचा गया

Patna Firing Live Update: पटना में पुलिस-बदमाशों  के बीच एनकाउंटर,विग्रहपुर का कुख्यात समेत 4 को दबोचा गया
पटना में पुलिस-बदमाशों एनकाउंटर- फोटो : Reporter

Patna Encounter : पटना में मंगलवार दोपहर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना में 10 थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर फायरिंग और उसके बाद अपराधियों के एक घर में घुस जाने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात अपरधियों को धर दबोचा है. इसमें एक की पहचान विग्रहपुर निवासी कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र यादव के तौर पर हुई है. 


पुलिस की गिरफ्त में आये धर्मेन्द्र यादव इलाके के चर्चित और दबंगों में शुमार किया जाता है. दरअसल धर्मेंद्र यादव विग्रहपुर के नामी परिवार से है. रामलखन पथ में उसका अपना बड़ा मार्केट है. इसका भाई बिल्डर हैं. विदित हो की वर्ष 2014 धर्मेंद्र एक निजी अस्पताल की मेड से रेप केस में जेल जा चुका है.इस मामले में केस दर्ज हुआ था और धर्मेंद्र को जेल हुई थी. 


जेल से छूटने के बाद वर्ष 2018 में धर्मेंद्र पर रामलखन पथ में मौजूद अपने ही मार्केटमें बाइक सवार अपरधियों ने गोली मार कर जानलेवा हमला किया था. घटना के बाबत बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने से पहले तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधी पहुचे और मार्केंट के बाहर चार राउंड हवाई फायरिंग किये तो गोली की आवाज सुनकर धर्मेन्द्र बाहर निकला. इस दौरान अपराधियों ने उसे टार्गेट करके गोली चला दी थी. 


Editor's Picks