Crime News: दरिंदगी की इंतहा! 15 साल की बच्ची को बदमाशों ने ज़िंदा जलाया, एम्स में जिंदगी की जंग जारी
Crime News: इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। ...

Crime News: इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया है। ओडिशा के पुरी ज़िले में बलंगा थाना क्षेत्र के बयाबार गांव में महज 15 साल की मासूम बच्ची को तीन बदमाशों ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला दिया। यह वारदात शनिवार सुबह तब हुई जब बच्ची अपनी सहेली के घर जा रही थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उसे रास्ते में रोका, ज़बरन भार्गवी नदी किनारे ले गए और वहां उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। मासूम की चीखें गूंजती रहीं, मगर दरिंदे फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और तुरंत पिपिली अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया।बच्ची 70% तक झुलस चुकी है और जिंदगी की जंग लड़ रही है।
घटना की पुष्टि महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने भी की। उन्होंने कहा कि "यह खबर दिल दहलाने वाली है। सरकार इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।"
पुलिस अधीक्षक पिनाक मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। दो स्पेशल टीमें आरोपियों की तलाश में लगाई गई हैं। एसडीपीओ देबाशीष मिश्रा ने बताया कि अपराधियों का सुराग पाने के लिए निजी घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुरी की कलेक्टर चंचल राणा ने भी सख्त शब्दों में कहा कि “प्रशासन इस कृत्य को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा। दोषियों को जल्द पकड़कर कानून के हवाले किया जाएगा।”
इस वीभत्स घटना पर राजनीतिक गलियारों में भी उबाल है। बीजद और कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल एम्स पहुंचा और पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीकांत जेना ने बच्ची के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सरकार से अपराधियों को "उदाहरण बनाने लायक सज़ा" देने की मांग की।