Bihar Crime: पत्नी हीं निकली कातिल, सो रहे पति को धारदार हथियार से काटा, ऐसे खुली पोल!
Bihar Crime: एक पत्नी ने अपने सो रहे पति की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी।

Bihar Crime: पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक पत्नी ने अपने सो रहे पति की धारदार हथियार (दबिया) से काटकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारी पत्नी फरार हो गई थी, लेकिन मृतक के 10 वर्षीय बेटे ने अपनी माँ की करतूत का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के कारणों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह वीभत्स घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा रमोवतार चौक पर घटी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बालो दास के रूप में हुई है, जो दमगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के आनंदी दास के पुत्र थे। बताया जा रहा है कि बालो दास शनिवार रात करीब 9:30 बजे खाना खाकर अपने घर में सोने चले गए थे। रात लगभग 11:00 बजे मृतक के 10 वर्षीय बेटे ने रोते हुए आसपास के लोगों को जगाया।
बच्चे ने पड़ोसियों को बताया कि जब उसकी नींद खुली, तो उसने अपनी माँ को घर से भागते हुए देखा। यह देखकर वह भी अपनी माँ के पीछे भागा। इसी दौरान उसकी नज़र घर में लहूलुहान पड़े अपने पिता पर पड़ी। अपने पिता को इस हालत में देखकर वह चीख पड़ा और रोते हुए आस-पास के लोगों को जगाया। बच्चे के बयान के आधार पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना एक बार फिर रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और आपराधिक प्रवृत्ति को उजागर करती है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस कारण से पत्नी ने अपने पति की इतनी नृशंस हत्या की। क्या यह कोई घरेलू कलह थी, अवैध संबंध या कोई अन्य गंभीर विवाद? इस मामले में आगे की जांच जारी है।