BiG Breaking।पटना के अपराधियों का तांडव जारी,सरेआम सरेराह शख्स पर तड़ातड़ फायरिंग,लगी गोली अस्पताल में भर्ती

BiG Breaking।पटना के अपराधियों का तांडव जारी,सरेआम सरेराह शख
पटना के अपराधियों का तांडव जारी,सरेआम सरेराह शख्स पर तड़ातड़ फायरिंग,लगी गोली अस्पताल में भर्ती- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: पटना में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है.क्या रात क्या दिन क्या सुबह क्या शाम पुरी तरह बेलगाम और बेख़ौफ़ बदमाशो की बंदूकें लगातार शोले उगल रही है.वही दूसरी तरफ पटना पुलिस महज दावो में सुरक्षा का दंभ भरती नज़र आ रही है. राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वकील की दिनदहाड़े हुई हत्या से पटना पुलिस अभी संभल भी नहीं पाई थी इसी बीच दुस्साहस का चरम पार करते हुए अपरधियों ने सरेराह गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगिह में बाइक मिस्त्री पर तड़ातड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए.

घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगिह में बाइक मिस्त्री अलोक पर दिनदहाड़े कार से पहुचे अपराधियों द्वारा चार से पांच राउंड गोली फायर किया गया है. फायरिंग में गोली आलोक को लगी है. गोली लगने से जख्मी को एक निजी अस्पताल में भारती कराया गया है. 


पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट