Bihar Crime: रोहतास में खून से लाल हुई धरती, आक्रोश से कांपे लोग, झाड़-फूंक करने वाले ओझा की हत्या, दो को लोगों ने कूटा

झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।...

Bihar Crime: रोहतास में खून से लाल हुई धरती, आक्रोश से कांपे
रोहतास में खून से लाल हुई धरती- फोटो : reporter

Bihar Crime: रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में रविवार को एक भयावह गोलीकांड हुआ। घटना में झाड़-फूंक करने वाले एक ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

वारदात के बाद ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए दो अपराधियों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, लेकिन समय रहते पुलिस पहुंच गई और दोनों को भीड़ के गुस्से से बचाकर अस्पताल भेज दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, करगहर के चिलबिली निवासी अंकित सिंह और रुपैठा निवासी कृष्णा सिंह समेत तीन युवक बाइक से चंदवा गांव पहुंचे थे। उनका मकसद झाड़-फूंक करने वाले कमलेश यादव की हत्या करना था।

दरअसल, करगहर की एक महिला पिछले कुछ दिनों से लापता थी और उसका संपर्क कमलेश यादव से बताया जा रहा था। इसी शक के आधार पर आरोपी युवक उसकी तलाश में चंदवा पहुंचे।विवाद के बीच अचानक फायरिंग शुरू हो गई।सबसे पहले कमलेश यादव को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई।बीच-बचाव करने आए जोखन साह को भी गोली लगी।वहीं, अनिल महतो को हल्की खरोच आई।

वारदात के बाद जब अपराधी भागने लगे तो ग्रामीणों ने उनका पीछा किया।अंकित सिंह और कृष्णा सिंह को पकड़कर जमकर पीटा गया।तीसरा अपराधी मौका पाकर फरार हो गया।ग्रामीणों की पिटाई इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की हालत नाजुक हो गई। अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती, तो भीड़ उनकी जान ले लेती।

सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों अपराधियों को भीड़ से छुड़ाया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।रोहतास एसपी रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरा मामला आपसी विवाद और शक से जुड़ा है। फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत