LATEST NEWS

Scam In Mgnrega: रोहतास में मनरेगा में घोटाला, पशु शेड निर्माण में भारी धांधली, पशुपालकों ने खोला मोर्चा

मनरेगा के तहत बनने वाले पशु शेड निर्माण में भारी धांधली का मामला सामने आया है। ...

Scam In Mgnrega
रोहतास में मनरेगा में घोटाला- फोटो : Reporter

Scam In Mgnrega: काराकाट प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत बनने वाले पशु शेड निर्माण में भारी धांधली का मामला सामने आया है। गोडारी पंचायत के 57 पशुपालक लाखों के घोटाले का शिकार हुए हैं और जिलाधिकारी से न्याय की मांग कर रहे हैं।

पशुपालकों ने बताया कि मनरेगा विभाग के रोजगार सेवक और तत्कालीन मुखिया ने उनसे कहा कि पशुपालन के लिए पशु शेड का निर्माण हो रहा है। इसके लिए उन्हें पहले अपने पैसे से शेड का निर्माण करना होगा। शेड बनने के बाद, राशि का भुगतान विभाग द्वारा किया जाएगा। पशुपालकों ने प्राइवेट मार्केट और माइक्रो फाइनेंस से कर्ज लेकर शेड का निर्माण किया। लेकिन जब उन्होंने राशि की मांग की, तो पता चला कि पशु शेड की राशि किसी वेंडर के खाते में डाली गई है।

जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, राजेश कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। मामला आते ही जांच करवाई की जाएगी।

उपमुख्य पार्षद रविश रंजन ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि लोग पिछले चार से पांच वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मनरेगा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।शेड निर्माण की जरूरत के लिए अनुदान राशि 1 लाख 60 हजार रुपये और दो गाय रखने के लिए 77 हजार रुपये निर्धारित थी।इस मामले में पशुपालकों को पिछले चार-पांच वर्षों से भुगतान का इंतजार है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर गुहार लगाने की बात कही है।

Editor's Picks