Bihar Crime: बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड, खेत में मिली सिर कटी लाश, पूरे इलाके में दहशत

Bihar Crime:अपराधियों ने एक वृद्ध की गला रेत कर हत्या कर दी और सिर को अपने साथ ले गए।

Bihar Crime: बिहार में सनसनीखेज हत्याकांड,  खेत में मिली सिर
खेत में मिली सिर कटी लाश- फोटो : reporter

Bihar Crime: सहरसा जिले के कनड़िया थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड नंबर 9 में सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की सिर कटी लाश खेत में पाई गई। मृतक की पहचान नारायण यादव (65 वर्ष), पिता स्व. कमलेश यादव, निवासी सुखासन वार्ड 9 के रूप में हुई है।

बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने नारायण यादव की गला रेत कर हत्या कर दी और सिर को अपने साथ ले गए। घटना की खबर पाते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बख्तियारपुर डीएसपी को कई थाना क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ मौके पर जाने का निर्देश दिया।

डीएसपी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि शव मृतक के घर से लगभग 500 मीटर दूर, पानी भरे धान के खेत में पड़ा था। परिजनों के अनुसार, नारायण यादव दोपहर में खेत की रखवाली करने निकले थे और तभी यह भयावह वारदात हुई।

घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी पहुंच चुकी है और पुलिस कटे हुए सिर की तलाश में जुटी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही सच्चाई का पर्दाफाश किया जाएगा।

घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग भय और चिंता में हैं, और कई ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। रात्रि के 11 बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ था, और पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद है।

पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

दिवाकर की रिपोर्ट