Saharsa Crime : मुर्गी के बच्चे को लेकर चचेरे भाई ने की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Saharsa Crime : सहरसा में एक चचेरे भाई ने मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में अपने 35 वर्षीय भाई चंदन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Saharsa Crime
भाई ने की भाई की हत्या- फोटो : Reporter

Saharsa Crime : सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चचेरे भाई ने मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए विवाद में अपने 35 वर्षीय भाई चंदन कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी।

यह घटना पतरघट थाना क्षेत्र के पतरघट वार्ड नंबर 07 में हुई।पीड़ित चंदन कुमार शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे भी हैं।घटना के अनुसार, आरोपी राजा सादा मुर्गी का बच्चा खरीद कर लाया था और उसे चंदन के घर ले गया।चंदन ने राजा से कहा कि जब उनके घर में मुर्गी नहीं आती है, तो वह क्यों लाया। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

गुस्से में आकर राजा ने पास रखे चाकू से चंदन पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया।परिजनों ने तुरंत चंदन को पतरघट पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया।सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई।

Nsmch

इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।अब देखना यह होगा कि मुर्गी के बच्चे को लेकर हुए इस विवाद में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर 


Editor's Picks