Bihar Crime: गन पॉइंट पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बड़ी डकैती, 15 लाख नकद के साथ पांच करोड़ के गहने की लूट
बदमाशों ने बैंक से 15 लाख 2 हजार रुपये नकद और लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। इस दौरान उन्होंने बैंक कर्मचारियों को गन पॉइंट पर बंधक बनाया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए।

Bihar Crime: समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ले में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में आज यानी बुधवार को 8 हथियारबंद बदमाशों ने सनसनीखेज ढंग से लूटपाट की। बदमाशों ने बैंक से 15 लाख 2 हजार रुपये नकद और लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य के गहने लूट लिए। इस दौरान उन्होंने बैंक कर्मचारियों को गन पॉइंट पर बंधक बनाया और उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा, एसपी संजय पांडे, सिटी और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
बैंक के डिप्टी मैनेजर शशि भूषण कुमार के अनुसार, सुबह 11:30 बजे 2-3 बदमाश खाता खुलवाने के बहाने बैंक में दाखिल हुए। वे कर्मचारियों से खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बात कर रहे थे। इसी बीच 6-7 अन्य बदमाश अचानक बैंक में घुस आए। सभी हथियारों से लैस थे और उन्होंने तुरंत कर्मचारियों व ग्राहकों को गन पॉइंट पर ले लिया। बदमाशों ने बैंक काउंटर और तिजोरी से 15 लाख 2 हजार रुपये नकद और 5 करोड़ रुपये मूल्य के गहने लूटे। लूटपाट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए।
यह बैंक काशीपुर के भीड़भाड़ वाले जी मार्केट में स्थित है, जहां इसके नीचे कई दुकानें हैं। हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थानीय लोगों को बैंक में डकैती की जानकारी मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया है और आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है।
एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। इस घटना ने समस्तीपुर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जी मार्केट जैसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े हुई इस डकैती से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में दहशत का माहौल है।
समस्तीपुर में बैंक लूट की यह पहली घटना नहीं है। मार्च 2023 में जिले के महमदा ब्रांच ऑफ साउथ बिहार ग्रामीण बैंक से 11 लाख रुपये की लूट हुई थी। उस महीने जिले में तीन बैंक लूट की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिसमें 15 मार्च को हरपुर अलियOTH ब्रांच से 20 लाख और 1 मार्च को चंदचौर ब्रांच से 9.45 लाख रुपये लूटे गए थे। पुलिस ने तब 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर 1.09 करोड़ रुपये बरामद किए थे, लेकिन इस ताजा घटना ने एक बार फिर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण