Patna News: PMCH में रेप पीड़िता की मौत के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन! नीतीश सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Patna News: PMCH में रेप पीड़िता बच्ची की मौत के बाद कांग्रेस ने पटना में नीतीश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जानिए कांग्रेस के आरोप, विरोध की प्रमुख बातें और आगे की चेतावनी।

पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
पटना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन- फोटो : news4nation

Patna News: पटना के PMCH में मुजफ्फरपुर से लाई गई रेप प्रीत बच्ची के लापरवाही से मौत को लेकर कांग्रेस ने आज इनकम टैक्स चौराहे पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने जमकर हंगामा प्रदर्शन करते हुए कहा कि बलात्कार में नीतीश सरकार भागीदार है। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस के नेतृत्व में महिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कई महिला कार्यकर्ता और भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे और जमकर नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पूरे मामले पर कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस का करना है कि सरकार पूरी तरह बलात्कार में भागीदार और सहभागिता निभा रही है। बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर उसे लड़की को न्याय नहीं मिला तो उसके अस्थि को लेकर पूरे बिहार में यात्रा करेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगल पांडे का पुतला लेकर पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया।

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट