Crime In Samastipur: समस्तीपुर के चकमहेसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत वार्ड संख्या-8 में एक पिता नशे की हालत में सो गया और उसके तीन छोटे बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए। यह घटना शनिवार रात को हुई, जब चंदन कुमार और उसकी पत्नी सीमा देवी अपने बच्चों के साथ घर में सो रहे थे। बच्चों की पहचान तरुण कुमार (6 वर्ष), तान्या कुमारी (4 वर्ष), और तनिश कुमार (2 वर्ष) के रूप में की गई है।
सुबह तीन बजे जब परिवार ने देखा कि बच्चे गायब हैं, तो उन्होंने तुरंत उनकी खोजबीन शुरू की। हालांकि, आसपास कहीं भी बच्चों का कोई पता नहीं चला। इसके बाद, स्थानीय पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और लापता बच्चों की मां सीमा देवी से पूछताछ की। उसे हिरासत में लिया गया है ताकि मामले के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा सके।
पिता चंदन कुमार को नशेड़ी बताया गया है, जो घटना के समय नशे में था। वह शनिवार शाम को भी नशे की हालत में ही घर में सोया था। बच्चों के लापता होने के बाद उसका चेहरा भयावह रूप से बदल गया है और वह बच्चों की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है।
इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और लोग इस रहस्यमय लापता होने के मामले पर चर्चा कर रहे हैं। पुलिस विभिन्न संभावनाओं पर विचार कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।