Attack on Bihar Police: बिहार पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, थानाध्यक्ष लहूलुहान, इलाका छावनी में तब्दिल, जानिए क्यों भड़की हिंसा

Attack on Bihar Police:लापता युवक शाहबाज आलम की लाश मिलने पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया....

Attack on Bihar Police
बिहार पुलिस को दौड़ा दौड़ा कर पीटा- फोटो : reporter

Sasaram:सासाराम के सागर मोहल्ला में उस वक्त कोहराम मच गया जब लापता युवक शाहबाज आलम का शव बरामद हुआ। इस सनसनीखेज घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर धावा बोल दिया, जिसमें डालमिया नगर के थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चेहरे पर पत्थर लगने से खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों के अनुसार, शाहबाज आलम बीते 13 मई से लापता था, जिसकी सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी थी। 16 मई को इस मामले में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस की कथित निष्क्रियता के बीच, बीती रात शाहबाज का शव नगर थाना क्षेत्र के पुराने भवन के पीछे दलेलगंज स्थित एक नाले से बरामद हुआ।

इस हृदयविदारक घटना के बाद सागर मोहल्ले में तनाव व्याप्त हो गया और गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हिंसक झड़प में थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है।

Nsmch
NIHER

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार स्वयं घटनास्थल पर मौजूद रहकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस जघन्य हत्याकांड और उसके बाद हुई हिंसा ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच में जुट गई है, ताकि शाहबाज की हत्या के असली दोषियों को पकड़ा जा सके और हिंसा भड़काने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्ट- रंजन कुमार