Bihar Crime News: ढोल बजाकर बलात्कार आरोपी को तलाश करने पहुंची पुलिस, घर पर इश्तिहार लगाकर दी बड़ी चेतावनी
बलात्कार के एक आरोपी के घर नवादा में पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर सख्त चेतावनी दी है. ढोल बजाते हुए पहुंची पुलिस ने आरोपी को सामाजिक तौर पर उस पर लगे आरोप की जानकारी देने के लिए यह अनोखी पहल की.

Bihar Crime News: बिहार के नवादा में पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर इश्तिहार चस्पा किया है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। नगर थाना की एसआई पूजा कुमारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
मामला नगर थाना कांड संख्या 540/24 से जुड़ा है, जो धारा 323/376/420/120(बी) के तहत दर्ज है। आरोपी सतपाल (पिता सुरेश कुमार) ग्राम दूधपनिया, थाना कौआकोल, जिला नवादा का निवासी है। घर पर पहुंच कर पूजा कुमारी ने परिवार के लोगों को पूरे मामला की जानकारी देते हुए इश्तिहार लगाया है।
पुलिस टीम ने ढोल बजाते हुए गांव में पहुंचकर आरोपी के परिवार को चेतावनी दी है। उन्हें बताया गया है कि आरोपी को न्यायालय में पेश करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो न्यायालय के आदेश पर घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा सकती है।
अमन की रिपोर्ट