SUV Raid:शेखपुरा आंचलाधिकारी के आवास पर छापेमारी, दस्तावेजों की गहन जांच जारी

SUV Raid:शेखपुरा जिले के राजोपुरम मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में रह रही अरियरी प्रखंड की अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई पटना और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की।

SUV Raid
आंचलाधिकारी के आवास पर छापेमारी- फोटो : Reporter

SUV Raid:शेखपुरा जिले के राजोपुरम मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में रह रही अरियरी प्रखंड की अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई  पटना और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू की।छापेमारी की कार्रवाई सुबह 8:00 बजे से जारी है और टीम द्वारा आवास के अंदर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता खुद आवास पर मौजूद हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।


कार्रवाई को लेकर स्थानीय पुलिस और EOU की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी पूर्व अंचलाधिकारी प्रिंस राज से जुड़ी जांच का हिस्सा हो सकती है।

 अंकु गुप्ता के पति प्रिंस राज, जब सुपौल जिले में अंचलाधिकारी के पद पर तैनात थे, तब जुलाई 2024 में उन पर सरकारी जमीन को निजी व्यक्तियों के नाम दाखिल-खारिज करने का गंभीर आरोप लगा था।

Nsmch

इस मामले को लेकर भूमि एवं राजस्व मंत्री ने स्वयं संज्ञान लिया था, और आर्थिक अपराध इकाई को जांच सौंपते हुए, प्रिंस राज को निलंबित कर दिया गया था।

अब माना जा रहा है कि शेखपुरा में हो रही यह छापेमारी उसी प्रकरण से जुड़ी कड़ी हो सकती है। सूत्रों की मानें तो प्रिंस राज फिलहाल शेखपुरा में ही मौजूद हैं।छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों और पूछताछ के आधार पर EOU की टीम कई अहम जानकारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। संभावना है कि इस मामले में जल्द ही आधिकारिक बयान और नए खुलासे सामने आ सकते हैं।

रिपोर्ट- दीपक कुमार