बिहार शिवहर इंजीनियरिंग की छात्रा के आत्महत्या के बाद बवाल, छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

Engineering Student Commits Suicide: बिहार शिवहर के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा की आत्महत्या से कॉलेज में तीव्र आक्रोश फैल गया है।

sheohar Engineering Student Commits Suicide
बिहार इंजीनियरिंग की छात्रा के आत्महत्या के बाद बवाल,- फोटो : Reporter

Engineering Student Commits Suicide: शिवहर के छतौना स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने शाम को अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। आकांक्षा मुजफ्फरपुर के कांटी की रहने वाली थी। वह 21 बैच की आठवीं सेमेस्टर की छात्रा थी और इलेक्ट्रिकल विभाग से संबंधित थी। आकांक्षा के पिता का नाम तारकेश्वर प्रसाद साही है। इस घटना से कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई और छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। वे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही पर लगातार प्रश्न उठा रहे हैं।

वही कांलेज के छात्र लगातार आक्रोशित होकर हंगामा कर प्रशासन विरोधी नारे लगा रहे है। बबाल को देखते हुई कई थानो की पुलिस के साथ कॉलेज परिसर को पुलिस छावनी मे तब्दील हो गई। घटना के कारणो के संबंध में पुलिस का कहना है कि कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।

इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी छात्रों के गुस्से का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए।

छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में मानसिक दबाव, उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही आम बात हो गई है। छात्रों ने इस घटना के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया है और अभय कुमार की गिरफ्तारी और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं, यह सवाल भी उठ रहे हैं कि कॉलेज परिसर में एक छात्रा ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया। डीएम और एसपी के देर रात घटनास्थल पर पहुंचने पर छात्रों ने उनकी गाड़ी को घेरकर हंगामा किया। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

शिवहर के एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शाम 8 बजे कॉलेज के प्राचार्य ने एक छात्रा की मौत की सूचना दी। प्राथमिक दृष्टि से यह आत्महत्या प्रतीत होती है, और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। देर रात परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों ने पिपराही थाने में एक आवेदन देकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks