Bihar Crime: इश्क़ का अंजाम, शादीशुदा युवक का मुस्लिम युवती से प्रेम, पत्नी ने रोका तो पति ने कर दिया बड़ा कांड
शादी के पांच साल पूरे होने से पहले ही युवक की नज़र पड़ोस की एक मुस्लिम युवती पर पड़ी। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता इतना गहरा हुआ कि अलग-अलग रहना मुश्किल हो गया।...
 
                            Bihar Crime:एक युवक के प्रेम प्रसंग ने परिवार और समाज दोनों को हैरान कर दिया है। शादी के पांच साल पूरे होने से पहले ही युवक की नज़र पड़ोस की एक मुस्लिम युवती पर पड़ी। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और रिश्ता इतना गहरा हुआ कि अलग-अलग रहना मुश्किल हो गया। नतीजतन, दोनों घर-परिवार की परवाह किए बिना घर से भाग निकले।करीब दो महीने बाद युवती के परिजन उसे ढूंढकर घर ले आए। परिवार की नाराज़गी और सामाजिक दबाव के बावजूद युवक-युवती का रिश्ता खत्म नहीं हुआ। प्रेम का बुखार ठंडा होने के बजाय और बढ़ गया।
बिहार के सीतामढ़ी जिले में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गुरहारी गांव (बेला परिहार थाना क्षेत्र) में पत्नी के सिर पर रॉड से हमला कर और गला रेतकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई। आरोपी पति फरार है, जबकि पीड़िता गंभीर रूप से घायल अवस्था में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाजरत है। डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
घटना की शिकार 22 वर्षीय कुंती देवी ने होश में आने के बाद पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया। उसने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले राजन पासवान से हुई थी और उनकी ढाई साल की एक बेटी भी है। पति चेन्नई में काम करता है।
कुंती ने खुलासा किया कि राजन का पड़ोसी गांव की एक मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसका उसने कई बार विरोध किया। दो महीने पहले राजन उस युवती को अपने साथ चेन्नई भी ले गया था। इस मामले में युवती के परिवार वालों ने राजन के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। बाद में युवती को परिजनों ने चेन्नई से वापस घर ला दिया।
कुंती ने बताया कि उसका पति 30 अगस्त को चेन्नई से गांव वापस आया था। रविवार की देर रात जब वह घर पर सो रही थी, तभी राजन ने उस पर हमला किया।पहले उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया।फिर चाकू से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया गया।
खून से लथपथ कुंती ने किसी तरह घर से बाहर भागकर अपने ससुर के पास जाकर मदद मांगी और वहीं बेहोश हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।एसकेएमसीएच थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामला सीतामढ़ी पुलिस को भेज दिया है। आरोपी पति राजन पासवान फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।इस घटना के बाद से गुरहारी गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पीड़िता का परिवार सदमे में है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    