सुरभि राज हत्याकांड का खगड़िया वाली मिस्ट्री गर्ल से है तगड़ा कनेक्शन ...अल्पाइन से एशिया हॉस्पिटल तक... जुड़ गई कड़ियां खुल गया खेल देखिए ये तस्वीर

सुरभि राज हत्याकांड में पुलिस द्वारा पति राकेश रौशन समेत उसकी लम्बे समय से प्रेमिका और एशिया हॉस्पिटल की स्टाफ समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

सुरभि राज हत्याकांड का खगड़िया वाली मिस्ट्री गर्ल से है तगड़
खगड़िया वाली मिस्ट्री गर्ल - फोटो : Reporter

N4N डेस्क। राजधानी पटना में बीते 22 मार्च को अगमकुंआ थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुकी मोड स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्या मामले में पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। शनिवार को खुरेजी की वारदात के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों से शुरुआती पूछताछ के बाद ही इस कांड के पीछे अवैध संबंधो के अंदेशे मिलने लगे थे. फिर एक महिला कर्मचारी समेत कुल 9 को अगमकुआं थाना लाया गया। रविवार और सोमवार को सभी से पूछताछ के बाद कुछ बेहद अहम और सटीक जानकारियां मिली है। इन जानकारियों के आधार पर पुलिस कड़ियां जोड़ने में जुट गई है। कड़ियां आपस में जुड़ने भी लगी। तब सोमवार की दरमियानी  देर रात मृतका के पति राकेश रौशन समेत खगड़िया की मूल निवासी है एक युवती जो शुरुआत से ही पुलिस हिरासत में थी समेत अबतक 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुरभि राज हत्याकांड की साजिश और हत्यारे को बेनकाब करने में जुटी पटना पुलिस जल्द ही इस खौफनाक कांड का खुलासा कर सकती है।


अल्पाइन से एशिया हॉस्पिटल तक

NIHER


 

खबर अपडेट की जा रही है......

Editor's Picks