N4N डेस्क: बिहार के खगड़िया जिले से एक खौफजदा करने वाली खबर आ रही है.जहाँ एक युवक की नृशंसता पूर्ण हत्या करने के बाद उसकी पहचान छुपाने खातिर डेड बॉडी पर तेजाब डाल कर उसको जलाने की कोशिश की गई है. मृतक युवक बीते 11 फरवरी की देर शाम से लापता हो गया था. इसकी शिकायत परिजन ने पुलिस से भी की थी. पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी इसी बीच गांव से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एक मक्के के खेत के पास युवक का क्षत विक्षत शव मिलते ही कोहराम मच गया. शव मिलने की सुचना पुलिस भी मौके गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
मकतुल युवक की पहचान परबत्ता थाना इलाके के अगुवानी बबरहा गांव के निवासी मुकेश यादव के बेटे राकेश कुमार के तौर पर हुई है. जो विगत चार दिनों से लापता हो गया था. इसी दौरान अपने बगीचे में काम करने आए एक किसान ने बताया कि काफी बदबू आ रही थी. पहले तो लगा कि शव किसी जानवर का होगा, लेकिन पास जाने पर पता चला कि किसी युवक की लाश है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.युवक की हत्या के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.