Bihar Crime News : मोकामा में एक साथ दो शव मिलने से मची सनसनी, दल बल के साथ पहुंची पुलिस, एफएसएल और डॉग स्कॉड

dead bodies found in mokama
dead bodies found in mokama- फोटो : news4nation

Bihar Crime News : पटना जिले के मोकामा प्रखंड में शुक्रवार को एक साथ दो शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. मरांची थाना अंतर्गत कसहा दियारा में अज्ञात महिला और पुरुष का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ एएसपी राकेश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. 


पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से यहां फेंका हुआ प्रतीत होता है. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड टीम को पटना से बुलाया है. 


उन्होंने बताया कि दोनों शवों को देखने से ये दम्पत्ति प्रतीत होते हैं. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. दोनों की आयु 60 वर्ष से ज्यादा है. इनकी फ़िलहाल कोई पहचान नहीं हुई है. चुकी दोनों को स्थानीय लोगों ने नहीं पहचाना है तो माना जा रहा है की इनकी हत्या कर इनके शवों को यहां ठिकाना लगाया गया है. 

Nsmch

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।