लखनऊ: लखनऊ में नाबालिक 14 वर्षीय छात्रा का सोमवार को दोपहर स्कूल से छूटने के बाद उसके पड़ोस में रहने वाले युवकों ने उसको अगवा कर लिया था और होटल में ले जाकर हैवानियत की थी अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है छात्रा ने बताया दोनों ने मेरा रास्ता रोका और वह बैग छीनकर कार में डाल दिया फिर जबरन कार में बैठकर मारा पीटा और धमकी दी यहां तक की माता-पिता की हत्या करने की भी धमकी देकर होटल के कमरे में ले गए और बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया। 1 घंटे तक बर्बरता करते रहे मेरा मुंह दबाए रहे जिससे की चीखें बाहर ना आए। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिक छात्रा की आप बीती सुनने के बाद पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए।
एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मजिस्ट्रेट की मौजूदगी ना होने की वजह से पीड़िता का बयान नहीं कराया जा सका। आज यानी बृहस्पतिवार कोशिका बयान दर्ज होगा। इस पूरे मामले में एक बात सभी को हैरान कर रही थी कि आखिर जब दोनों युवक नाबालिक छात्रा को लेकर होटल में जा रहे थे तो उसने विरोध क्यों नहीं किया। छात्रा ने बताया अगवा करने के बाद उसे कार में पिटे और धमकाई जाने से डर गई थी ऐसे में आरोपी जो कहते रहे वह करती रही यही वजह रही की होटल के सीसीटीवी फुटेज में वह आरोपियों के साथ आराम से जाति देखी गयी। वह डर और धमकी की वजह से विरोध नहीं कर पा रही थी बयान में यह बातें भी उसने पुलिस को बताई है।
वही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है विवेचक हर साक्षी जताने की कोशिश में है डीएनए जांच भी होगी आरोपी पहले भी छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करते रहते थे सोमवार दोपहर को काफी देर पहले ही स्कूल के आसपास पहुंच गए थे और जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई और छात्रा उन्हें आती हुई दिखी वैसे ही उसे रोककर अगवा कर ले गए।
उधर, नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में लापरवाही बरतने वाले सरोजनीनगर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अनवर अहमद को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है। सरोजनीनगर निवासी 14 वर्षीय छात्रा सोमवार दोपहर स्कूल से निकली थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दानिश अपने 17 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को अगवा कर ले गया था। कृष्णानगर इलाके में स्थित होटल पैराडाइज शांति इन में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
शाम साढ़े चार बजे पिता को वह रोते-बिलखते घर के पास मिली थी। पिता ने सरोजनीगर थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र का बताकर टरका दिया था। जब कृष्णानगर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि मामला सरोजनीनगर का क्षेत्र है। उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद सरोजनीनगर थाने में केस दर्ज हुआ। डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सरोजनीनगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनवर अहमद की लापरवाही पाई गई है। इसलिए उन्हें निलंबित कर जांच कराई जा रही है। आरोपी दानिश को बुधवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। पुलिस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की भी कवायद करेगी।