अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में नाबालिक से रेप मामले में नया मोड़ आ गया है मामले में कथित सपा नेता मोहित खान के ड्राइवर राजू खान का डीएनए से मैच हो गया है हालांकि सपा नेता मोहित खान की रिपोर्ट निगेटिव आई है योगी सरकार ने कोर्ट में इस बात की जानकारी दी है यह भी बताया जा रहा है कि मोहिद खान के ड्राइवर का डीएनए मैच होने से दोनों ही आरोपी माने जाएंगे। डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद राजू खान के साथ-साथ सपा नेता मोहिद खान के भी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। मोहिद खान और उनका ड्राइवर राजू खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत किस दर्ज किया गया है। महीने भर पहले यह मामला खूब सुर्खियों में था सरकार और विपक्ष एक दूसरे के आमने-सामने थे मामले ने खूब सुर्खियां कटोरी अब एक बार फिर यह मामला सुर्खियों में है।
बता दें कि नाबालिग पीड़िता ने अपने बयान में बार-बार कहा है कि वारदात में ड्राइवर राजू खान के साथ मोईद खान भी शामिल था। मामले में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि नबालिग बच्ची खेत में काम कर रही थी, तभी बेकरी में काम करने वाला राजू खान उसे मिला। वह बच्ची को लेकर बेकरी के मालिक और सपा नेता मोईद खान के पास गया था। दोनों ने बच्ची के साथ रेप किया। राजू खान ने इसका वीडियो भी बनाया था। बाद में वीडियो के आधार पर बार-बार पीड़िता को ब्लैकमेल किया गया और उसके साथ संबंध बनाए गए। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता प्रेगनेंट हो गई। हालांकि, कोर्ट से अनुमति लेकर बच्ची का अबॉर्शन करा दिया गया है।
आगामी आठ अक्टूबर को आरोपितों के विरुद्ध आरोप गठित किए जाने के साथ ही मामले की सुनवाई शुरू कर दी जाएगी। आरोपितों की जमानत याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में विचाराधीन है। दोनों अभियुक्त मंडल कारागार में निरुद्ध हैं और दोनों की जमानत याचिका पूर्व में ही स्थानीय न्यायालय से खारिज की जा चुकी है।पिछली सुनवाई में अभियुक्त मोईद खान की ओर से दलील दी गई कि वह 71 वर्ष का वृद्ध व्यक्ति है और वर्तमान मामले में उसे राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है।
वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि मामला बहुत ही गंभीर प्रकृति का है, पीड़िता नाबालिग है जिसके साथ दुराचार का आरोप अभियुक्त व उसके नौकर पर है। दुष्कर्म के बाद पीड़िता गर्भवती भी हो गई, जिसके गर्भपात के पश्चात डीएनए जांच के लिए सैंपल भेज गया था। मोईद खान और राजू खान पर किशोरी के साथ लंबे समय तक सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप है। किशोरी के गर्भवती होने पर यह मामला प्रकाश में आया। दोनों के विरुद्ध गत 29 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में जान-माल की धमकी देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया था।