Bihar Crime: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, 2 लाख के लिए ससुराल वालों ने की हत्या, शव को बोरे में डालकर बंसवारी में फेंका

Bihar Crime:दहेज लोभियों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया।...

Bihar Crime: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता,  2 लाख के लिए ससु
दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता- फोटो : RISHABH

VAISHALI :बिहार के वैशाली जिले में दहेज लोभियों ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के अर्थौली गांव में नवविवाहिता निधि कुमारी (21) की’ की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में 2 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर निधि की हत्या कर शव को बोरे में डालकर घर के पीछे बंसवारी में फेंक दिया। घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

निधि कुमारी की शादी 10 जुलाई 2024 को अर्थौली गांव निवासी अखिलेश कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। निधि के मायके वालों, लालगंज थाना क्षेत्र के बलुआ बसंत निवासी परशुराम राय ने बताया कि शादी में दहेज के रूप में 5 लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दी गई थी। इसके बावजूद, ससुराल वाले निधि को अतिरिक्त 2 लाख रुपये मायके से लाने के लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। निधि के भाई के अनुसार, पिछले दो महीनों से ससुराल में उसकी मारपीट की जा रही थी। ससुराल वालों ने धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं लाए गए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। आखिरकार, जब निधि ने पैसे मंगवाने से इनकार किया, तो ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और शव को बोरे में डालकर घर के पीछे बंसवारी में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर निधि के मायके वाले ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां ताला लटका हुआ था और ससुराल के सभी लोग फरार थे।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना पर वैशाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वैशाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शव पर चोट के निशान पाए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।

Nsmch
NIHER

परिजनों का आरोप

निधि के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले निधि को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मेरी बहन ने हमें कई बार फोन पर अपनी पीड़ा बताई थी। हमने उसे धैर्य रखने की सलाह दी, लेकिन ससुराल वालों ने हमारी बहन की जिंदगी छीन ली।" परिजनों ने ससुराल पक्ष पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार