पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष सहित चार घायल, हथियार भी छीने, गांव बना पुलिस छावनी
Bihar Attack on Police: हमले में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।..
 
                            Bihar Attack on Police:आइसक्रीम बेचने वाले से पैसे को लेकर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस हमले में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन समेत चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के भलुई कल्याणपुर गांव से शनिवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां फकीर टोला में आइसक्रीम बेचने वाले से पैसे को लेकर हुए विवादमे 4 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
हमलावरों की बर्बरता यहीं नहीं थमी। उन्होंने पुलिस की पिस्टल और रायफल तक छीन ली, हालांकि बाद में पुलिस ने हथियार बरामद कर लिए। स्थिति को काबू करने के लिए तुरंत भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात किया गया और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। फिलहाल तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब आइसक्रीम खाने के बाद गांव के कुछ युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया। बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई और मामला डायल-112 पुलिस टीम तक पहुंचा। जब पुलिस स्थिति को शांत कराने पहुंची तो युवकों ने टीम पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही क्यूआरटी टीम और महुआ थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने लगे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर दोबारा हमला कर दिया।
घायल पुलिसकर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है। महुआ एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल गांव में डेरा डाले हुए है। प्रशासन ने साफ किया है कि हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पूरे जिले में तनाव और आक्रोश का माहौल बना दिया है। पुलिस पर हमला करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    