LATEST NEWS

Crime In Banka: बांका में रामधुन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, कई घायल, वीडियो वायरल

रामधुन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों तरफ से ईंट पत्थर जमकर चले वहीं फायरिंग की भी सूचना है।

Viral Video
रामधुन कार्यक्रम के दौरान हिंसक झड़प- फोटो : Reporter

Crime In Banka: बांका जिले में  रामधुन कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या हुआ?

बांका थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में आयोजित रामधुन कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में धुत एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में ईंट-पत्थर चलाए गए और गोलीबारी भी हुई। इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जबकि तीन लोग फरसे से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शराब के नशे में तीन लोगों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

घटना पर बोले एसडीपीओ

बांका के एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट- चंद्रशेखर भगत

Editor's Picks