Bomb threat to Union Minister: चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने समस्तीपुर से धर दबोचा
Bomb threat to Union Minister: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Bomb threat to Union Minister: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने सोशल मीडिया पर 20 जुलाई तक चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
यह धमकी 'टाइगर मिराज इदरीसी' नामक एक सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही, समस्तीपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह के आवेदन पर साइबर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई।
यह धमकी तब सामने आई जब यूट्यूबर दक्षा प्रिया ने चिराग पासवान का इंटरव्यू किया था। उस इंटरव्यू के बाद दक्षा प्रिया को फॉलो करने वाले 'टाइगर मिराज' नामक व्यक्ति ने कमेंट में लिखा था, "20 जुलाई को चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी।"
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और यह माना जा रहा था कि धमकी देने वाला शख्स समस्तीपुर का ही रहने वाला है। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। इस गिरफ्तारी से चिराग पासवान की सुरक्षा को लेकर चल रही चिंताएँ कुछ हद तक कम हुई हैं।
रिपोर्ट- संजीव कुमार तरुण