79th Independence Day: 79वां स्वतंत्रता दिवस आज, लाल किले पर पीएम मोदी 12वीं बार फहराएंगे झंडा, जानिए पूरा कार्यक्रम

79th Independence Day: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज के दिन ही हमारा देश आजाद हुआ था। पीएम मोदी आज 12वीं बार लाल किले पर झंडा फहराएंगे।

 79th Independence Day
79th Independence Day- फोटो : social media

79th Independence Day: भारत आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन न केवल राष्ट्रीय पर्व है, बल्कि आजादी के उन बलिदानों को याद करने का अवसर भी है, जिनकी वजह से हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। बतौर प्रधानमंत्री यह उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होगा। लाल किए पर पीएम मोदी 12वीं बार झंडोत्तोलन करेंगे।  

कार्यक्रम का समय-सारणी

सुबह 7:30 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पहुंचेंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनका स्वागत करेंगे।

सुबह 7:35 बजे – राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

सुबह 7:37 बजे – राष्ट्रीय सलामी और राष्ट्रगान होगा।

सुबह 7:45 बजे – प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा।

इन प्लेटफॉर्म पर देखे लाइव प्रसारण 

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा और सुना जा सकेगा।

पिछले वर्ष का संबोधन

2024 में पीएम मोदी ने 98 मिनट के भाषण में एक समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) की स्पष्ट वकालत की थी, जिसे उन्होंने वर्तमान “सांप्रदायिक और भेदभावपूर्ण” ढांचे के स्थान पर आवश्यक बताया था। इसके साथ ही, उन्होंने देश में एक साथ चुनाव कराने का भी समर्थन किया था।