8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग आज से हुआ लागू ! जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी, कब से मिलेगा नया वेतनमान

8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के लिए नए साल में बड़ी खुशखबरी मिलेगी। केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं अब आपकी सैलरी कितनी बढ़ेगी।

8th Pay Commission
8th Pay Commission- फोटो : social media

8th Pay Commission:  7वां वेतन आयोग कल यानी 31 दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया। वहीं नए साल की शुरुआत के साथ ही 8वां वेतन आयोग आज से लागू हो गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह आयोग 1 जनवरी 2026 से प्रभावी हो गया है। इसके लागू होने के साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों में वेतन वृद्धि, पेंशन संशोधन और फिटमेंट फैक्टर को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। हालांकि फिलहाल कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग के अनुसार ही वेतन मिलेगा। 

कितनी हो सकती है वेतन वृद्धि?

8वां वेतन आयोग केंद्र सरकार में कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशन की समीक्षा कर उसमें संशोधन करेगा। इसके तहत महंगाई को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ता (डीए) में भी समायोजन किया जाएगा। हालांकि सरकार की ओर से अभी वेतन वृद्धि का आधिकारिक प्रतिशत घोषित नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और विशेषज्ञों के अनुमानों के अनुसार फिटमेंट फैक्टर के आधार पर वेतन में बड़ा इजाफा संभव है। 

10 साल में होता वेतन आयोग का गठन  

अनुमान है कि एक केंद्रीय कर्मचारी का न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये तक हो सकता है। बताया जा रहा है कि 8वें वेतन आयोग के दायरे में लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी (रक्षा कर्मियों सहित) और करीब 65 लाख पेंशनभोगी (रक्षा सेवानिवृत्तों सहित) आएंगे। परंपरा के अनुसार, केंद्र सरकार हर 10 साल में वेतन आयोग का गठन करती है।

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

वेतन आयोग लागू होने के बाद सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बेसिक सैलरी में वृद्धि की उम्मीद है, हालांकि बढ़ोतरी कर्मचारियों के लेवल के अनुसार अलग-अलग होगी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 वेतन लेवल में बांटा गया है। लेवल 1: एंट्री लेवल/ग्रुप D, लेवल 2 से 9: ग्रुप C, लेवल 10 से 12: ग्रुप B, लेवल 13 से 18: ग्रुप A। यदि फिटमेंट फैक्टर 2.15 तय किया जाता है, तो वेतन में अनुमानित बढ़ोतरी इस प्रकार हो सकती है लेवल 1: ₹18,000 से बढ़कर ₹38,700, लेवल 5: ₹29,200 से बढ़कर ₹62,780, लेवल 10: ₹56,100 से बढ़कर ₹1,20,615, लेवल 15: ₹1,82,200 से बढ़कर ₹3,91,730 और लेवल 18: ₹2,50,000 से बढ़कर ₹5,37,500 होगा। 

क्या डीए होगा बंद?

महंगाई भत्ता (डीए) को लेकर चल रही अटकलों पर सरकार पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। 13 दिसंबर 2025 को भारत सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह साफ किया था कि नए वित्त अधिनियम 2025 के तहत पेंशनभोगियों का डीए बंद नहीं किया जाएगा। सरकार ने कहा था कि डीए या अन्य सेवानिवृत्ति लाभ केवल उसी स्थिति में रोके जाएंगे, जब किसी कर्मचारी को अनुचित आचरण के कारण बर्खास्त किया जाए।

फिटमेंट फैक्टर पर क्या है अनुमान?

विशेषज्ञों के अनुसार, 8वां वेतन आयोग महंगाई, वास्तविक वेतन में गिरावट, सरकारी वित्तीय स्थिति और व्यापक वेतन नीति जैसे पहलुओं को ध्यान में रखेगा। शुरुआती अनुमानों में फिटमेंट फैक्टर 2.57 तक हो सकता है। यदि ऐसा होता है, तो करीब एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वेतन और पेंशन में उल्लेखनीय लाभ मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर, 8वें वेतन आयोग की मंजूरी को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत और नए साल का बड़ा तोहफा माना जा रहा है।