Air India News: टेक-ऑफ होते ही वापस लौटा एयर इंडिया का विमान, आग की सूचना से मचा हड़कंप, यात्रियों में दहशत

Air India News: टेक-ऑफ होते ही एयर इंडिया के विमान में खराबी आ गई। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की सूचना से यात्रियों में दहशत देखने को मिला...पढ़िए आगे....

एयर इंडिया
एयर इंडिया विमान में खराबी - फोटो : social media

Air India News: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश में विमान की खराबी की सूचना मिलते ही यात्रियों में हड़कंप मच जा रहा है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां एयर इंडिया विमान के इंजन में खराबी की सूचना से यात्री में हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट ने तुरंत मामले को संभाला और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली। 

टेक-ऑफ के बाद आई तकनीकी खराबी

दरअसल, दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का एक विमान रविवार को टेक-ऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण वापस लौट आया। विमान के दाहिने इंजन में आग का संकेत मिलने के बाद पायलट ने एहतियातन इंजन बंद कर दिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। विमान में मौजूद सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बताए गए हैं।

वापस दिल्ली लौटा विमान 

एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया कि उड़ान संख्या AI2913 31 अगस्त को निर्धारित समय पर रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद कॉकपिट क्रू को इंजन से संबंधित अलर्ट मिला। मानक सुरक्षा प्रक्रिया का पालन करते हुए विमान को तुरंत दिल्ली लौटाया गया।

जांच जारी

एयरलाइन ने कहा कि विमान को जांच के लिए रोक दिया गया है और यात्रियों को इंदौर भेजने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। इस बीच घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी दे दी गई है।