UDAAN YATRI CAFE - एयरपोर्ट पर अब रेलवे स्टेशन की तरह कम कीमत पर मिलेंगे चाय-कॉफी समोसा, इस हवाई अड्डे पर खुला पहला स्टॉल

UDAAN YATRI CAFE - रेलवे स्टेशनों की तरह एयरपोर्ट पर सस्ते दर में खाने की सामान मिलेंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हर एयरपोर्ट पर उड़ान यात्री कैफे की शुरूआत की है। जिसका पहला स्टॉल शुरू किया गया है। यहां 10 रुपए में चाय-पानी मिलेगा।

UDAAN YATRI CAFE - एयरपोर्ट पर अब रेलवे स्टेशन की तरह कम कीम

NEW DELHI -एयरपोर्ट को लेकर हमेशा इस बात की शिकायत सामने आती थी कि यहां खाने से जुड़े हर सामान बाजार की तुलना में कई गुना अधिक महंगा बिकता है। जिसको लेकर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की थी। अब इन शिकायतों को दूर करने की कोशिश शुरू हो गई है। देश के रेलवे स्टेशनों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने हवाई अड्डों पर 'जनता खाना' की शुरुआत की है। अब एयरपोर्ट पर भी कम कीमत पर चाय, कॉफी, समोसा सहित खाने की चीजें कम कीमत पर मिलेगी। कोलकात्ता के सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट से इसकी शुरुआत की गई है। यह कदम यात्रियों के लिए वरदान साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो अक्सर अपनी यात्रा के दौरान बजट के अनुकूल और स्वच्छ भोजन के विकल्प खोजने के लिए संघर्ष करते हैं।

उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने हवाईअड्डे पर 'उड़ान यात्री कैफे' खोला है, ताकि यात्रियों को पॉकेट फ्रेंडली रेट पर अच्छी क्वालिटी वाला भोजन मिल सके। इससे न केवल पैसेंजर की यात्रा अनुभव में वृद्धि होगी बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे हवाई अड्डों पर अत्यधिक कीमत वाले भोजन और पेय पदार्थों की समस्या का भी समाधान होगा। कोलकात्ता के बाद इसे जल्द ही देश भर के अन्य हवाई अड्डों तक बढ़ाया जाएगा।

उड़ान यात्री कैफे मेन्यू, 10 रुपए में मिलेगी पानी को बोतल, चाय
 ‘उड़ान यात्री कैफे’ योजना रेलवे स्टेशनों की तरह किफायती दामों पर पानी की बोतलें, चाय, कॉफी और स्नैक्स जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान करेगी। यात्रा कैफे ओपन होने के साथ ही कोई भी व्यक्ति एयरपोर्ट पर आसानी से 10 रुपये में पानी की बोतल खरीद सकता है, 10 रुपये में चाय और 20 रुपये में कॉफी का आनंद ले सकता है. इसके अलावा समोसा की कीमत 20 रुपये होगी, जबकि स्वीट ऑफ द डे की कीमत भी 20 रुपये होगी

Nsmch



Editor's Picks