कांग्रेस ने कसी चुनावी कमर: असम, केरल और बंगाल समेत 4 राज्यों के लिए 'सीनियर ऑब्जर्वर' नियुक्त, जानें किसे कहाँ की मिली कमान

कांग्रेस आलाकमान ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पर्यवेक्षकों की भारी-भरकम फौज उतार दी है। पार्टी अध्यक्ष ने सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और डी.के. शिवकुमार जैसे बड़े चेहरों को अलग-अलग राज्यों में चुनावी प्रबंधन की कमान सौंपी है।

कांग्रेस ने कसी चुनावी कमर: असम, केरल और बंगाल समेत 4 राज्यो

New Delhi : आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बुधवार को अपनी महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी तथा पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को 'सीनियर ऑब्जर्वर' (वरिष्ठ पर्यवेक्षक) के रूप में तैनात किया है। इस संबंध में महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

असम और केरल के लिए दिग्गज नेताओं को कमान 

असम में चुनाव प्रबंधन के लिए भूपेश बघेल, डी.के. शिवकुमार और बंधु तिर्की को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, केरल राज्य के लिए सचिन पायलट, के.जे. जॉर्ज, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार जैसे युवा और प्रभावशाली चेहरों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

तमिलनाडु, पुदुचेरी और बंगाल की टीम 

तमिलनाडु और पुदुचेरी के लिए मुकुल वासनिक, उत्तम कुमार रेड्डी और काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसके साथ ही, पश्चिम बंगाल में पार्टी की चुनावी रणनीति की देखरेख सुदीप रॉय बर्मन, शकील अहमद खान और प्रकाश जोशी करेंगे।