Bihar Politics : कांग्रेस ने बिहार प्रभारी कृष्णा अलावारू को लेकर किया बड़ा फैसला, पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने जारी किया आदेश

Bihar Politics : कांग्रेस ने बिहार प्रभारी कृष्णा अलावारू को

NEW DELHI : कांग्रेस पार्टी ने संगठन में एक बड़ा बदलाव करते हुए कृष्णा अलावारू को भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) के प्रभारी पद से हटा दिया है। पार्टी नेतृत्व ने अब उनकी जगह मनीष शर्मा को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मनीष शर्मा की नियुक्ति को अपनी स्वीकृति दे दी है।

बताया जाता है कि कृष्णा अलावारू पिछले काफी समय से दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह यूथ कांग्रेस के प्रभारी होने के साथ-साथ पहले ही बिहार कांग्रेस के प्रभारी की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों और राज्य में संगठन को मजबूती देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया है, ताकि अलावारू पूरी तरह से बिहार के प्रभार पर ध्यान दे सकें।

यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी तेज है और कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह फैसला बिहार चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने की रणनीति का एक हिस्सा हो सकता है, ताकि अलावारू अपना पूरा समय और ऊर्जा राज्य के चुनावी प्रबंधन में लगा सकें।

अब मनीष शर्मा को भारतीय युवा कांग्रेस की कमान सौंपी गई है, जबकि कृष्णा अलावारू बिहार कांग्रेस के प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियाँ जारी रखेंगे।