बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bomb Threat: हर बच्चे का बैग बार बार तो चेक भी नहीं करते... दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, इस दिन दहल जाएगा भारत की राजधानी !

Bomb Threat: दिल्ली के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले आरोपी ने कहा है कि 13 या 14 दिसंबर किसी भी दिन धमाका हो सकता है।

Threat to bomb
Threat to bomb- फोटो : प्रतिकात्मक

Bomb Threat:  दिल्ली के कई स्कूलों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पश्चिम विहार का भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, श्री निवास पुरी का कैम्ब्रिज स्कूल और ईस्ट ऑफ कैलाश का डीपीएस अमर कॉलोनी सहित कई अन्य स्कूलों को यह धमकी ईमेल के माध्यम से मिली।

क्या कहा गया ईमेल में?

ईमेल में धमकी दी गई कि स्कूलों में बम रखे गए हैं और इनमें विस्फोट हो सकता है। धमकी देने वाले ने दावा किया कि स्कूलों में होने वाली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग और स्पोर्ट्स डे के दौरान विस्फोट किया जाएगा। ईमेल में यह भी कहा गया कि बम काफी शक्तिशाली हैं और इससे बड़ी तबाही हो सकती है।

क्यों मची दहशत?

सोमवार को भी दिल्ली के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। इस बार फिर से धमकी मिलने से छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। स्कूलों को खाली करा लिया गया और पुलिस ने पूरे परिसर की तलाशी ली। पुलिस ने बताया कि, 'दिल्ली के 4 स्कूलों को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल मिले। अग्निशमन अधिकारी और पुलिस मौके पर हैं। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।' इससे पहले सोमवार को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दहशत में अभिभावक स्कूल की और दौड़ पड़े और अपने बच्चे को लेकर घर आ गए थे।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने यह भी कहा है कि पहले भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है और यह एक शरारत हो सकती है। ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं, इसका अभी तक कोई ठोस कारण नहीं सामने आया है। कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी तरह की शरारत हो सकती है, तो कुछ का मानना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है।

बार बार बैग की चेकिंग भी नहीं करते

जानकारी अनुसार  शुक्रवार को दिल्ली के चार स्कूलों को ईमेल भेजकर कहा गया था कि ‘यह ईमेल आपको यह बताने के लिए है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक मौजूद हैं। मुझे यकीन है कि आप सभी अपने छात्रों के स्कूल परिसर में एंट्री करने पर बार-बार उनके बैग की चेकिंग नहीं करते हैं। इस गतिविधि में एक सीक्रेट डार्क वेब ग्रुप और कई रेड रूम्स भी शामिल हैं। बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिहाज से पर्याप्त शक्तिशाली हैं। 

13 या 14 दिसंबर किसी दिन हो सकता है धमाका

आज से 14 दिसंबर तक, मतलब कल, दोनों दिनों में, एक अपेक्षित पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होने वाली है और, हमारे डार्क सोर्स के जरिए यह भी पुष्टि हुई है कि सभी ईमेल में शामिल स्कूलों में से एक वर्तमान में अपने स्पोर्ट्स डे के लिए मार्चिंग कर रहा है, जिसमें छात्र एक सामूहिक मैदान में इकट्ठा होते हैं, इसमें भारी भीड़ होती है, जो हमारे लिए फायदा है। इस दौरान जबकि स्कूल बिल्डिंग में केवल कुछ कर्मचारी ही रहेंगे और चारों ओर देखने वाला कोई नहीं होगा। 13 या 14 दिसंबर 2024, ये दोनों दिन ऐसे हो सकते हैं जब आपके स्कूल में बम विस्फोट हो सकता है।’

Editor's Picks